
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार की रात्रि में चरगांवा विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले पिपराइच थाने के ग्राम पंचायत जंगल घुसढ के महुआ चापी में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक की पशु तस्करों द्वारा निर्मम हत्या कर दिया गया था, जिसको लेकर पीड़ित परिवार सुरक्षा व आर्थिक मदद की गुहार जिलाधिकारी से बुधवार को लगाई। बताते चलें कि मृतक छात्र के दुर्गेश गुप्ता ने अपनी पत्नी सीमा देवी भाई वीरेंद्र गुप्ता व मृतक छात्र के मामा विजय गुप्ता सहित परिवार के चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी दीपक मीणा से मुलाकात कर परिवार की सुरक्षा के बाबत सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस,शासन से आर्थिक मदद,परिवार के एक सदस्य को नौकरी छोटे बेटे की पढ़ाई फ्री व घटना में लिप्त दोषी पशु तस्करों के एनकाउंटर कि मांग लिखित प्रार्थना पत्र सौंप कर किया। परिजन की ओर से जिलाधिकारी से मुलाकात कर आए मृतक छात्र के पिता दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के लिए प्रकिया पूर्ण करने पर शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की बात जिलाधिकारी द्वारा कहा गया, शेष मांग को शासन स्तर से पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया है। वहीं सदर तहसील प्रशासन दुर्गेश गुप्ता के घर लेखपाल द्वारा राशन भेजा जाएगा।
