Thursday, October 16, 2025
HomeNewsbeatश्रीरामपुर पुलिस ने अवैध असलहा संग एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

श्रीरामपुर पुलिस ने अवैध असलहा संग एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देवरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना श्रीरामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध असलहा, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।

इसे भी देखे – https://rkpnewsup.com/tension-at-thailand-cambodia-border-more-than-20-injured-in-stone-throwing-tear-gas-and-rubber-bullets/

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी आदित्य कुमार गौतम के पर्यवेक्षण में गुरुवार को थाना श्रीरामपुर पुलिस ने बनकटा-जगदीश मुख्य मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बिहार से आने वाले संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई। इसी क्रम में फरसुवा थाना मैरवा जनपद सिवान (बिहार) निवासी विजय यादव पुत्र नगीना यादव को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस और एक पल्सर बाइक (संख्या UP52CH0733) बरामद की गई है। उसके विरुद्ध थाना श्रीरामपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।अभियुक्त का आपराधिक इतिहास गिरफ्तार विजय यादव के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। इसमें गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और गिरोहबंद एवं समाज विरोधी गतिविधि निवारण अधिनियम से जुड़े मुकदमे शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/there-is-no-good-for-stubble-sharing-supreme-court/

पुलिस टीम इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रंजीत सिंह, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, धीरेन्द्र राय, कांस्टेबल पुनीत यादव और शुभम मिश्रा शामिल रहे। EDIT INTO SEO FRIENDYL

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments