November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क सुरक्षा व जागरूकता को लेकर प्रतियोगिताएं संपन्न

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा के अधययनरत छात्रों की हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में निबंध लेखन, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप शाही, प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय खलीलाबाद एवं डॉ. ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, प्राचार्य हीरापीजी कालेज, खलीलाबाद के निर्देशन में संपन्न हुई।
जनपद स्तरीय इस प्रतियोगिता में जिले के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शिव शंकर चतुर्वेदी महाविद्यालय, ब्लूमिंग बडस महा विद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, बाराखाल, राजकीय महिला महाविद्यालय खलीलाबाद के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता के निबंध वर्ग में हीरापीजी कालेज के एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा दिव्या तिवारी प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा साधना यादव द्वितीय और प्रभादेवी पीजी कालेज की छात्रा अनामिका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तो पोस्टर व चित्रकला प्रतियोगिता में हीरापीजी कालेज के बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पल्लवी सिंह प्रथम, राजकीय महिला महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा निधि शर्मा द्वितीय और हीरापीजी कालेज के बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा प्रीति पाण्डेय ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इसी क्रम में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रभादेवी पीजी कालेज के बीएड द्वितीय वर्ष के विजय कुमार सिंह यादव ने प्रथम, राजकीय महिला महाविद्यालय खलीलाबाद के बीए प्रथम वर्ष की लक्ष्मी पाण्डेय द्वितीय और शिखा गुप्ता ने तृतीय स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रमोद कुमार त्रिपाठी, सीमा पाण्डेय, सुनीता गौतम समेत विभिन्न कालेजों के छात्र व प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।