गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देश और जिलाधिकारी के आदेशों के बावजूद गोरखपुर में कुछ पेट्रोल पंप बिना हेलमेट पेट्रोल दे रहे हैं। बुधवार 17 सितंबर को सामने आए मामले ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पत्रकार ने की शिकायत, वीडियो क्लिप भी भेजी
वरिष्ठ पत्रकार रत्नाकर सिंह एडवोकेट ने जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे गोल्फ कोर्स सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर ऑटो पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल दिया जा रहा था।
पत्र में कहा गया है कि जब इस संबंध में पंप मैनेजर से पूछताछ की गई तो उन्होंने जवाब दिया कि “अगर सभी आदेशों का पालन किया गया तो पंप बंद करना पड़ेगा।”
पत्रकार ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो क्लिप भी जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा है और साथ ही जिलाधिकारी गोरखपुर के सीयूजी नंबर पर व्हाट्सएप शिकायत भी दर्ज कराई है।
सीएम योगी के आदेशों की अनदेखी
यह स्थिति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों और डीएम गोरखपुर के आदेशों का सीधा उल्लंघन है। सरकार ने स्पष्ट किया था कि बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा सके।
प्रशासन पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि पेट्रोल पंपों पर इस तरह की लापरवाही प्रशासन की गंभीरता पर सवाल खड़े करती है। अब देखना होगा कि शिकायत के बाद जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।