नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब कोई भी शक्ति भारत की संप्रभुता को चुनौती देने का साहस नहीं कर सकती।
उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना की निर्णायक क्षमता का उदाहरण है। इस ऑपरेशन को 7 मई को अंजाम दिया गया था, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था। इसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को करारा झटका लगा और सरगना मसूद अजहर के परिवार को भारी नुकसान हुआ।
आतंकवाद पर भारत की कड़ी नीति
रक्षा मंत्री ने कहा कि यह कार्रवाई इस बात का सबूत है कि भारत आतंकवाद और उसके संरक्षकों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने में सक्षम है। उन्होंने भारतीय सैनिकों की प्रतिबद्धता और वीरता की सराहना करते हुए कहा कि इन्हीं के कारण देशवासी सुरक्षित महसूस करते हैं।
राजनाथ सिंह ने दोहराया कि मोदी सरकार किसी भी रूप में आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगी और देश की संप्रभुता व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।