देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)देवरिया पुलिस द्वारा साइबर अपराधों से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को पीएम श्री कस्तूरबा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया।पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में साइबर थाना प्रभारी राकेश सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर शिवमंगल यादव एवं कांस्टेबल विजय राय ने छात्राओं और विद्यालय स्टाफ को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, हैकिंग, पहचान चोरी, साइबर बुलिंग व फर्जी कॉल जैसे अपराधों से बचाव की जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति सजग करना और उन्हें ऐसे उपायों की जानकारी देना है जिससे वे किसी भी तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सकें।पुलिस द्वारा दिए गए प्रमुख सुझाव: अज्ञात लिंक व वेबसाइट पर क्लिक न करें।मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और समय-समय पर बदलते रहें। किसी से भी ओटीपी या पिन साझा न करें। सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करने से बचें। संदिग्ध कॉल व ईमेल से सतर्क रहें। सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने में सावधानी बरतें। अनजान एपीके फाइल डाउनलोड न करें।पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं से अपील की कि वे खुद सतर्क रहें और परिवार व समाज को भी साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूक करें।
साइबर अपराधों से बचाव हेतु छात्राओं को किया गया जागरूक
RELATED ARTICLES
