सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुई स्थित चट्टी पर सोमवार की देर रात एक किराना दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी। हादसे में लगभग हजारो रुपये का सामान तथा 20 हजार रुपये नकदी जलकर राख हो गई।सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान इम्तियाज अहमद मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार वर्मा से मुलाकात की। उन्होंने मौके पर आर्थिक सहायता प्रदान की तथा आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में हर संभव मदद की जाएगी। दुकानदार संतोष वर्मा ने बताया कि वह रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात पड़ोसियों ने दुकान से धुआं उठता देख उन्हें जानकारी दी। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। लोगों ने प्रशासन से भी त्वरित राहत दिलाने की अपील की। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है।
