Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेवरिया पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, आमजन को दिलाया सुरक्षा का...

देवरिया पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, आमजन को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में तड़के सुबह 5 बजे से 8 बजे तक जिलेभर में “मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया गया। इस दौरान थानावार पुलिस टीमों ने पार्कों, सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर मॉर्निंग वॉक पर निकले आमजन से संवाद स्थापित किया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
अभियान का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करना, छोटे विवादों का सामुदायिक स्तर पर निस्तारण करना और मित्र पुलिसिंग की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली। चोरी की गाड़ियों, तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर, नाबालिग चालकों, फब्तियां कसने वालों और अवैध गतिविधियों पर विशेष कार्रवाई की गई।पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि यह पहल शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ ही आमजन में विश्वास की भावना जागृत करने का प्रयास है। जनसामान्य ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोष जताया।थानावार चेकिंग परिणाम अभियान के दौरान जिलेभर में कुल 26 स्थानों पर चेकिंग की गई, जिसमें 485 व्यक्तियों व 302 वाहनों की जांच की गई। थाना कोतवाली क्षेत्र में 35 व्यक्तियों व 36 वाहनों की चेकिंग
रामपुर कारखाना में 27 व्यक्तियों व 22 वाहन
तरकुलवा में 15 व्यक्ति व 6 वाहन
बघौचघाट में 20 व्यक्ति व 13 वाहन
महुआडीह में 20 व्यक्ति व 15 वाहन
रुद्रपुर में 12 व्यक्ति व 8 वाहन
गौरीबाजार में 18 व्यक्ति व 12 वाहन
मदनपुर में 17 व्यक्ति व 9 वाहन एकौना में 12 व्यक्ति व 10 वाहन
सलेमपुर में 22 व्यक्ति व 17 वाहन
लार में 25 व्यक्ति व 13 वाहन
खुखुन्दू में 22 व्यक्ति व 8 वाहन
बरियारपुर में 20 व्यक्ति व 12 वाहन
भाटपाररानी में 22 व्यक्ति व 15 वाहन भटनी में 22 व्यक्ति व 15 वाहन
बनकटा में 24 व्यक्ति व 10 वाहन
खामपार में 30 व्यक्ति व 10 वाहन
श्रीरामपुर में 20 व्यक्ति व 12 वाहन
बरहज में 23 व्यक्ति व 18 वाहन
मईल में 18 व्यक्ति व 12 वाहन
भलुअनी में 18 व्यक्ति व 12 वाहन
सुरौली में 24 व्यक्ति व 16 वाहन
जनपदीय पुलिस ने आश्वस्त किया है कि ऐसे अभियान आगे भी निरंतर चलाए जाएंगे ताकि आमजन की सुरक्षा, शांति और विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments