बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
राजकीय कोषागारो से पेंशन/ पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों द्वारा अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक प्राप्त करने की समुचित व्यवस्था के संबंध में आदेश प्राप्त हुए हैं।
मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने बताया है कि पेंशनरों का वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पेंशन पटल का विण्डो पटल पर लेखाकारों द्वारा स्वयं सत्यापित करते हुए प्रत्येक दिन कम्प्यूटर में फिडिंग का कार्य कोषागार कर्मियों द्वारा सक्रियता से सम्पादित किया जा रहा है। साथ ही कोषागार में जीवित प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया पुरे वर्ष चलती है। राजकीय कोषागारो से पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का ध्यान आकृष्ट कराना है कि केवल वही पेंशनर जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में जमा करें, जिनका पेंशन नवम्बर या दिसम्बर माह में
प्रारम्भ की गयी हो, क्योकि साफ्टवेयर में एक वर्ष की अवधि पूर्ण होने के पश्चात ही जीवित प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो जाती है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती