Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतेज आंधी-बारिश से पेड़ और बिजली के पोल गिरे, जन-जीवन प्रभावित

तेज आंधी-बारिश से पेड़ और बिजली के पोल गिरे, जन-जीवन प्रभावित

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में बीते रविवार की रात तेज आंधी, गरज और बारिश ने कहर बरपाया। इस दौरान कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के पोल गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। ग्राम पंचायत चकदह टोला जवहवां में कमरुद्दीन पुत्र मुस्तकीम के घर के बगल में लगा बिजली का पोल टूटकर उनके कटरैन के मकान पर गिर गया। घटना में उनके मकान को नुकसान हुआ। पीड़ित ने तत्काल ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय लेखपाल व विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारी टूटे पोल व तारों को दुरुस्त करने में जुट गये। वहीं, ब्लाक क्षेत्र के रेहरा टोला मनकौरा स्थित नौतनवां–ठूठीबारी मुख्य मार्ग के किनारे लगा सागौन का पेड़ तेज आंधी में गिरकर सड़क पर आ गया। पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए और आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ को हटवा कर यातायात सुचारु कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments