July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

केन्द्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य चुने गये भूपेन्द्र पाण्डेय

पत्रकारों को पूर्व में दी जाने वाली समस्त सुविधाओं को पुनः किया जाए बहाल भूपेंद्र

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) भूपेंद्र कुमार पांडेय केन्द्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य चुने गये। भूपेंद्र कुमार पांडे ने ने अपने निक्तम प्रतिबंधी सतीश मिश्र को 17 के मुकाबले 28 मत से हराया। सैय्यद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में केन्द्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अपने प्रतिद्वंदी सतीश मिश्र (बाबा) को 17 के मुकाबले 28 मत पाकर जीत हासिल की। एनआरयूसीसी के नवनिर्वाचित सदस्य भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय ने गोरखपुर से जम्मूतवी तक चलने वाली प्रत्येक ट्रेनों का रुट विस्तार श्री माँ वैष्णवों देवी कटरा तक चलाने की मांग की। इसके साथ ही साथ उन्होंने गोरखपुर से जम्मूतवी और गोरखपुर से मुम्बई तक चलने वाली किसी भी ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का कोच न होने पर अफसोस जाहिर करते हुये इन दोनों ट्रेनों में प्रथम श्रेणी का कोच लगाने की मांग की। भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय ने महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से विशेष से रूप कोरोना काल में मीडिया जगत से जुड़े हुये सभी पत्रकार बन्धुओं को ट्रेनों में दी जाने वाली रियायत शुल्क जो बन्द कर दी गई थी, उसे तत्काल प्रभाव से शुरु करने की मांग की।