कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता शिवजी यादव ने जनपद के सभी कृषकों को सूचित है कि जिलाधिकारी कुशीनगर के द्वारा अपर मुख्य सचिव कृषि उ०प्र० शासन से जनपद के लिये 3 फुल रैक डीएपी एवं 1 फुल रैक एनपीके (12:32:16) 30 नवम्बर 2022 तक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया थाl जिसके क्रम में जनपद को गुरुवार को देवरिया रेलवे, रैक प्वाईट पर 1080 एमटी डीएपी एवं 346.500 एमटी एनपीकेए प्राप्त हुयी हैl जिसमें से अधोलिखित विवरण के अनुसार उपरोक्त प्राप्त उर्वरक का आंवटन संस्थावार करते हुए जनपद की 93 पैक्स हेतु (आरक्षित सहित) डीएपी-746.000 एमटी व एनपीकेएस 346.500 एमटी पीसीएस के कृषक सेवा केंद्रों हेतु डीएपी- 60.000 एमटी, एनपीके इफ़को के स्वयं के कर्मचारियों द्वारा संचालित केंद्रों एवं इफको बाजार एवं अन्य कृषक सेवा केंद्रों हेतु डीएपी- 275.000 एमटी व एनपीकेएस-0 किया गया हैl
जनपद में फास्फेटिक उर्वरक की कोई कमी नही है। किसानों भाईयों से अपील है कि उपरोक्त उर्वरक बिक्री पर अपना मोबाईल नम्बर व आधार कार्ड एवं जोतबही की छाया प्रति प्रस्तुत कर अपनी वर्तमान आवश्यकता को देखते हुये उर्वरक प्राप्त करे। किसी भी दशा में उर्वरक अधिक मात्रा में कदापि न ले।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के समस्त उर्वरक बिक्री केन्द्र प्रभाारियों को भी सख्त चेतावनी दी गई है कि निर्धारित दर पर ही किसानों को उर्वरक की बिक्री की जाय। कही से भी ओवर रेटिंग की शिकायत प्राप्त होने पर दोषी के बिरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक
सम्मय माई मन्दिर प्रांगण में बने हनुमान जी की मन्दिर में रखी मुर्ति को शरारती तत्वों ने किया खंडित
साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है वीर बाल दिवस