बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर श्रीमद् भागवत कथा को लेकर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। ककरहा कुट्टी बाबा गायबगिर,के तपोस्थली जमुवार से जल भरकर यात्रा पूरे पयागपुर बस स्टॉप कस्बे का भ्रमण करते हुए,कथा स्थल पयागपुर स्थित खागादाई माता मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इसके साथ ही कलश पूजन के बाद कथा की शुरुआत की गई। हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी पयागपुर नगर वासियों के सहयोग से लोक कल्याण के लिए श्रीमद्भागवत महापुराण की पावन कथा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा के दौरान रामकुमार, रामराज, राधेश्याम, राहुल चौरसिया, लल्ला चौरसिया, अनिल, रोहित ,बिकास, सुनील, सहित भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती