बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l बिहार की सीमा से सटे बलिया जनपद में पुलिस ने एक बार फिर गौ तस्करी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने उभांव थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप से आठ गोवंश बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान डिंपू कुमार कन्नौजिया के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ पशु क्रूरता समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी इन गोवंशों को बिहार होते हुए बंगाल वध के लिए ले जाने की फिराक में था। बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और पिकअप को हिरासत में लेकर तस्करी की योजना विफल कर दी। बलिया पुलिस लगातार इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है, बावजूद इसके सीमावर्ती जिला होने के कारण गौ तस्करी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है।