बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को बस्ती जनपद में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और उन्होंने ने भाजपा पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी किया। उन्होंने जिले में हो रही कमियों को लेकर जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को शक्त निर्देश दिया। उन्होंने ने कहा हमारी सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में विकास कार्य कराए हैं। इस संबंध में उन्होंने ने भाजपा ब्लाकों के मंडल अध्यक्षों के साथ भी बैठक किया, जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष गौर राजेश कमलापुरी ने पत्र सौंप कर कहां कि नगर पंचायत बभनान क्षेत्र विकास कार्यों में पिछड़ा हुआ क्षेत्र हैं जो जिले का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है जहां पर सिर्फ एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जो मात्र दो बेड तक सीमित है। यह नगर क्षेत्र बस्ती व गोंडा जिले से जुड़ने वाला क्षेत्र है जहां पर 50 शैया अस्पताल उपलब्ध कराने का कार्य किया जाए और अच्छे अनुभवी डाक्टरों की नियुक्ति की जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को उचित इलाज के लिए इधर उधर भटकना न पड़े, जो कि जनता व सरकार के हित में होगा।