
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के चकविलियम मौजा में शनिवार की दोपहर गांव के सुनील यादव की सात वर्षीय पुत्री सृष्टि यादव की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सृष्टि के शव को नदी से खोजकर निकाला। सूचना पर पंहुचे एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी व तहसीलदार नितिन सिंह ने पंचायतनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। टीएस बंधा के उतरी ओर स्थित चकबिलियम नदी के पानी से चारों तरफ से घिरा हुआ है। सृष्टि अन्य बच्चों के साथ नदी में स्नान करने गयी थी अचानक गहरे पानी में चली गयी तथा डूब गयी। सृष्टि दो बहन व एक भाई थी सुनील यादव की सबसे बड़ी संतान थी। गांव के स्कूल में कक्षा दो में पढ़ती थी। पिता मजदूरी करते हैं। मौके पर पहुंचे प्रधान रंजय सिंह ने परिवार को सांत्वना व सहायता दिया।