
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पर शुक्रवार को मधुमेह और बीपी रोगियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 356 मरीजों की जांच की गई।
जांच के दौरान 53 मरीजों में शुगर स्तर बढ़ा पाया गया, जिन्हें दवाइयां दी गईं और खानपान संबंधी परामर्श दिया गया। वहीं 86 मरीजों का ब्लड प्रेशर अधिक पाया गया। उन्हें भी दवाएं दी गईं और नमक के सेवन पर नियंत्रण रखने की सलाह दी गई।
शिविर में सीएचसी अधीक्षक डॉ. अतुल कुमार, डॉ. राहुल, सीएचओ अमिता यादव सहित स्टाफ प्रियंका, वेद प्रकाश, ज्योति, अभीहर्ष, पूजा और गौतम मौजूद रहे। बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवाएं प्राप्त कीं।