सिकन्दरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। तहसील क्षेत्र के सरयू नदी किनारे बसे कई गांवों में इन दिनों संक्रामक बीमारियों ने दस्तक दे दी है। लगातार बदलते मौसम और स्वच्छता के अभाव में गांवों में बुखार, जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों से बच्चे, बुजुर्ग और जवान बड़ी संख्या में प्रभावित हो रहे हैं। कई परिवारों में एक साथ कई लोग बीमार पड़ने से स्थिति चिंताजनक हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। गांवों में न तो दवा छिड़काव हो रहा है और न ही स्वास्थ्य टीम समय पर पहुंच रही है। लोग प्राथमिक उपचार के लिए निजी चिकित्सकों पर निर्भर होने को मजबूर हैं, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से तत्काल दवा छिड़काव, जांच शिविर और दवा वितरण की व्यवस्था कराने की मांग की है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिकन्दरपुर के विधायक मोहम्मद जियायुद्दीन रिजवी ने भी स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए प्रभावित गांवों में मेडिकल टीम भेजना, साफ-सफाई अभियान चलाना और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्रवासियों की समस्या के समाधान तक वह स्वयं भी स्वास्थ्य विभाग से लगातार संपर्क बनाए रखेंगे।
ग्रामीणों को उम्मीद है कि समय रहते विभाग प्रभावी कदम उठाएगा, ताकि लोग राहत की सांस ले सकें।