
नगर निगम कार्यालय में धरने पर बैठ गए पार्षद
शाहजहाँपुर(राष्ट्र की परम्परा )
नगर निगम की खस्ताहाल व्यवस्था और ई-स्मार्ट कंपनी की मनमानी को लेकर शुक्रवार को पार्षदों का गुस्सा फूट पड़ा। नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा के कार्यालय में पार्षदों ने घेराव कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पार्षदों का आरोप है कि स्ट्रीट लाइटों के रख-रखाव का ठेका निजी कंपनी को देने के बाद से महानगर घुप्प अंधेरे में डूबा हुआ है। हर माह नगर निगम से 38 लाख रुपये वसूलने वाली कंपनी न तो लाइटें दुरुस्त करती है और न ही शिकायतों पर ध्यान देती है।पार्षदों ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है, जबकि सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है। नगर निगम पर खाओ कमाओ नीति अपनाने के आरोप लगाते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर भाजपा, निर्दलीय समेत तमाम पार्षद मौजूद रहे। प्रदर्शन के चलते नगर निगम कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।