
सांदीपनि स्कूल चितरंगी में दिखाया गया लाइव प्रसारण
चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। भोपाल स्थित श्री कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में गुरुवार को आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शासकीय सांदीपनि मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने प्रदेश के 7228 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेशभर के विद्यालयों में दिखाया गया।
मॉडल स्कूल के प्राचार्य अशोक सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए निरंतर अभ्यास और कठोर परिश्रम आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट अंक एक दिन या एक माह में अर्जित नहीं किए जा सकते, इसके लिए लगातार लगन से मेहनत करनी पड़ती है।
उप प्राचार्य पद्माकर मिश्र ने भी छात्रों को मेहनत और अनुशासन से पढ़ाई करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सतत तैयारी और शिक्षकों के मार्गदर्शन में ही विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर सत्यकाम तिवारी, अश्वनी बैस, सुरेश प्रजापति, निर्मला बैस, अखिलेश कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने विषयवार अध्ययन करने और नियमित अभ्यास की सलाह दी। सभी ने छात्रों से अभी से पढ़ाई के प्रति प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करना और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना रहा। प्राचार्य अशोक सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन निश्चित रूप से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करते हैं।
अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।