
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जाति प्रमाण पत्र जारी न किए जाने के विरोध में गोंड समाज ने शुक्रवार को उप जिला अधिकारी रसड़ा को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा की बैठक शिव मंदिर पर जगलाल गोंड की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन प्रवीण सत्यार्थी ने किया।
बैठक में महासभा के अध्यक्ष रामनिवास गोंड और प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष राम की उपस्थिति रही। इसी दौरान तहसील स्तरीय चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें राकेश गोंड को तहसील अध्यक्ष, अजय गोंड को उपाध्यक्ष, चंदन गोंड को महामंत्री और मनोज गोंड को कोषाध्यक्ष चुना गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश गोंड ने कहा कि तहसीलदार शासन और जिला अधिकारी के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं। चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में गोंड-खरवार समाज को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया, तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।कार्यक्रम में मुन जी गोंड, विजयकांत गोंड, जय भीम भारती, मनजीत गोंड, मनीष खरवार, सिंटू कनौजिया, मनोज गोंड, राजेश गोंड समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे