महाराजगंज पुलिस की सफलता, लूटा गया मोबाइल और साईकिल बरामद

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां क्षेत्र के ग्राम कजरी में लापता हुए 5 वर्षीय बालक प्रिंस उर्फ अंश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। उसकी निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त साईकिल बरामद की गई है। 31 अगस्त 2025 को प्रिंस घर के सामने मोबाइल से खेलते हुए अचानक गायब हो गया था। इस पर थाना नौतनवां में अपराध संख्या 150/25, धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर 5 टीमों का गठन किया गया। गहन खोज-बीन के बाद 09 सितंबर को जंगल से प्रिंस का शव बरामद हुआ। 10 सितंबर को पुलिस ने कजरी टोला, मुसहर डीह से एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया। पूछ-ताछ में उसने स्वीकार किया कि प्रिंस को मोबाइल के लालच में जंगल ले गया और मोबाइल छीनने के बाद रोने पर उसके मुंह पर हाथ रखकर दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को झाड़ियों में छिपाकर वह घर लौट गया।
रियलमी मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बिना सिम, स्लेटी रंग, काले-सफेद कवर सहित एक साईकिल घटना में प्रयुक्त दोनों सामग्रियां बाल अपचारी के घर के पीछे गड्ढा खोदकर छिपाई गई थीं। घटना के अनावरण में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव,उपनिरीक्षक मनीष कुमार तिवारी चौकी प्रभारी अड्डा बाजार, उपनिरीक्षक शेर बहादुर यादव,कांस्टेबल शंकर दयाल, कांस्टेबल हृदय राम यादव, कांस्टेबल मनीष यादव की भूमिका अहम रही। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाल अपचारी के खिलाफ धारा 103(1), 238/309(4), 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही
है।