भू-माफियाओं पर कार्रवाई की मांग!


मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। एम पूर्व मनपा क्षेत्र अंतर्गत मानखुर्द डब्बा कंपाउंड, अण्णा भाऊ साठे नगर में कलेक्टर की आरक्षित सरकारी खुले भूखंड पर अतिक्रमण का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार, प्रशासन ने इस अनधिकृत नवनिर्माणो पर तीन से चार बार निष्कासन कार्रवाई की थी, लेकिन हर बार कार्रवाई के कुछ ही दिनों में यहां लगभग 4 से 5 हजार झोपड़ियां फिर से खड़ी कर दी गईं। स्थानिको ने बताया कि इस अवैध झोपड़पट्टी के पीछे कुख्यात भू-माफिया गणेश हरिजन उर्फ गन्या, विशाल खरात, खुर्शीद, कलवा, मणी अण्णा, गिरीश सोनअक्का और उनके सहयोगी सक्रिय हैं। यह लोग गरीब और जरूरतमंद लोगों को झोपड़पट्टी में झोपडे दिखाकर 5 से 8 लाख रुपये लेकर बेचते हैं और बाद में उनके साथ आर्थिक धोखाधडी करते हैं।
इसके अलावा, यहां बोगस दस्तावेजों के आधार पर बिजली मीटर लगवाए जा रहे हैं और बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है, और बोगस पानी के कनेक्शन की जा रही हैं जिससे मनपा और अडानी कंपनी को लाखों का आर्थिक नुकसान हो रहा है।
स्थानीय लोगो का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यह अतिक्रमण न केवल सरकारी राजस्व (महसूल )को नुकसान पहुंचाएगा बल्कि भविष्य में कानून-व्यवस्था की गंभीर समस्या खड़ी कर सकता है।
स्थानिक नागरिकों ने मांग की हैं की भू-माफियाओं पर तुरंत आपराधिक मामले दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए,पूरी झोपड़पट्टी पर निष्कासन कार्रवाई कर जमीन को खाली कराया जाए,बोगस पानी और बिजली कनेक्शन तुरंत बंद किया जाए, उक्त जगह पर स्थायी रूप से मनपा/पुलिस सुरक्षा तैनात करना चाहिए ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो पाए व स्थानिक धोखाधडी किये गए नागरिकों को न्याय मिले।
भारत सरकार व उत्तरप्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त दैनिक राष्ट्र की परम्परा समाचार पत्र इस खबर के माध्यम से शासन, प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर जनता का विश्वास कायम रखने की अपील की है।