
अब बरहज-सोनूघाट सड़क बनवाना ही लक्ष्य-विजय रावत
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता विजय रावत के नेतृत्व में बरहज-देवरिया बाईपास पर दुसरे दिन बरहज-सोनूघाट मार्ग बनाने हेतु ग्रामीणों व राहगीरों के साथ सांकेतिक प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारेबाज़ी की। इस दौरान सपा नेता विजय रावत भाजपा की सरकार में बरहज की जनता को सिर्फ धोखा मिला है और जनता को गुमराह किया गया है, जिसकी देन पिछले दो बार बरहज में बीजेपी के विधायक व सरकार होने के बाद भी बरहज विधानसभा सभा विकास से कोशो दूर है। मैं बरहज विधानसभा व बरहज सोनुघाट मार्ग पर चलने वाली जनता से अपील करता हूँ की बरहज के विकास के लिये व बरहज-सोनूघाट बनवाने के लिए मेरा सहयोग करें। क्योंकि हमारी सरकार नही है और हम आप सब के सहयोग के माध्यम से ही इस लड़ाई को लड़कर भाजपा सरकार की आँख खोल सकते हैं। यह भाजपा सरकार विकास के नाम पर बरहज विधानसभा को धोखा देने का काम की है इसलिए अब हमारा लक्ष्य है कि जब तक बरहज -सोनूघाट बन नहीं जाएगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान मुख्य रूप से राजेश प्रजापति राहुल सिंह संतोष यादव विरेंद्र कुमार अनिल कुमार सज्जन यादव सुशील सिंह रामनरेश प्रसाद सेराज अहम अनिश शर्मा सुरेन्द्र यादव राजाराम जी इत्यादि लोग उपस्थित थे।