प्रशिक्षण के चौथे दिन खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं दिया प्रशिक्षण

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर राम प्यारे राम के नेतृत्व में बीआरसी कैंपस में चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण का दूसरा बैच उत्साह के साथ प्रशिक्षण ले रहा है। यह प्रशिक्षण एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी) के तहत दिया जा रहा है, जिसका उद्देश्य 3 से 8 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में पढ़ने, लिखने और बुनियादी गणितीय कौशल विकसित करना है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के अनुरूप आयोजित इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को न सिर्फ नई-नई शिक्षण विधियों से अवगत कराया जा रहा है, बल्कि बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए गीत, खेल, नृत्य और गतिविधियों के माध्यम से सीखाने की तकनीक भी बताई जा रही है।

प्रशिक्षण की प्रमुख बातें:

शिक्षकों को एनसीईआरटी द्वारा निर्मित नई पाठ्यपुस्तकों, संदर्शिकाओं और प्रिंट-रिच सामग्री के उपयोग की जानकारी दी जा रही है।

बच्चों में सीखने की रुचि जगाने के लिए नवाचारी तरीकों पर जोर दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में अध्यापकों को प्रभावी कक्षा प्रबंधन, गतिविधि आधारित अधिगम और अनुभवात्मक शिक्षा के बारे में विस्तार से सिखाया जा रहा है।

चौथे दिन स्वयं खंड शिक्षा अधिकारी राम प्यारे राम ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया और कहा कि “प्राथमिक स्तर पर बच्चों में बुनियादी दक्षता विकसित करना ही आगे की शिक्षा की मजबूत नींव है। शिक्षक अगर रचनात्मक तरीकों से पढ़ाएँ तो बच्चे न सिर्फ सीखेंगे बल्कि सीखने का आनंद भी लेंगे।”

प्रशिक्षण सत्र में विपिन दुबे, उग्रसेन सिंह, चंदन सहित अन्य प्रशिक्षक भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और शिक्षकों को व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से सिखा रहे हैं।