Friday, November 14, 2025
HomeSportsएशिया कप 2025: भारत ने 27 गेंदों में चटाई यूएई को मात,...

एशिया कप 2025: भारत ने 27 गेंदों में चटाई यूएई को मात, 9 विकेट से धमाकेदार जीत

दुबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। एशिया कप 2025 में भारत ने शानदार आगाज़ किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव (SKY) की अगुवाई में टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को सिर्फ 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत विजयी अंदाज़ में की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। टीम इंडिया का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और यूएई की पूरी टीम महज़ 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑल-आउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों के सामने मेज़बान बल्लेबाज़ टिक ही नहीं पाए। गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव सबसे बड़े हीरो बने। उन्होंने सिर्फ 3 रन देकर 4 विकेट झटके, जिनमें से तीन विकेट एक ही ओवर में आए। शिवम डुबे ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाया। जवाब में भारत को सिर्फ 58 रन का आसान लक्ष्य मिला जिसे टीम ने महज़ 4.3 ओवर यानी 27 गेंदों में ही हासिल कर लिया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 16 गेंदों में 30 रन (2 चौके और 3 छक्के) ठोके। शुभमन गिल ने नाबाद 20 रन बनाए और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 2 गेंदों में नाबाद 7 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

निष्कर्ष:- भारत की यह जीत पूरी तरह एकतरफ़ा और दबदबा भरी रही। गेंदबाज़ी से लेकर बल्लेबाज़ी तक हर विभाग में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप 2025 में अपने इरादों का साफ संदेश दे दिया है कि वह खिताब का सबसे बड़ा दावेदार है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments