शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर में बुधवार को खनौत नदी किनारे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अचानक नया पुल हनुमत धाम के पास गहरे पानी में छलांग लगा दी। घटना को देख आसपास मौजूद लोग चीख पड़े और शोर मच गया, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक युवक पहले पुल किनारे अपनी बाइक खड़ी की, फिर चप्पल उतारी और सीधे नदी में कूद गया। हनुमत धाम के पास पहले से तैनात पीएसी जवान तुरंत हरकत में आए और स्टीमर लेकर नदी में उतरे। लेकिन जब तक युवक को बाहर निकाला गया, उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना पाकर थाना चौक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। थोड़ी ही देर में मृतक के परिवारजन भी वहां पहुंच गए। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।