बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर तथा क्षेत्राधिकारी सदर मो. उस्मान के पर्यवेक्षण में चितबड़ागांव पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को पति सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दिनेश पाठक व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर धर्मापुर तिराहे और अंडरपास के पास से विजय शंकर यादव (26) पुत्र शारदा यादव व चन्दा पत्नी शिवशंकर यादव (30) निवासी शाहापुर को दबोच लिया। विजय शंकर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त साड़ी भी बरामद हुई। उक्त मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर थाना चितबड़ागांव में मुकदमा अपराध संख्या 155/25 धारा 115(2), 80(2), 85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।