Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचोरी की नियति से आयें अन्तरजनपदीय दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा...

चोरी की नियति से आयें अन्तरजनपदीय दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा बाकी भागने में सफल

चोरों के घेराव करने में दो ग्रामीण हुए घायल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। नवाबगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गंगापुरवा दाखिला रामनगर सेमरा में मंगलवार देर रात चोरी जैसी वारदात के प्रयास में दो चोरो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और कुछ चोर अंधियारे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए वही भागे हुए चोरों का बड़ी गहनता से पुलिस कर रही तलाश। शिकायतकर्ता राजेन्द्र पुत्र हनुमान के अनुसार रात लगभग एक बजे वह घर से बाहर निकले तो देखा कि कई अज्ञात चोर असलहों से लैस उनके घर में चोरी की नियति से घुसे हुऐ हैं, तभी राजेन्द्र ने शोर मचाया तो गांव के लोग जग गए और मौके पर एकत्र हो गये जहां खतरा भांपकर चोर भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने पीछा किया और लोकई गांव पुलिया के पास चोरों को ग्रामीणों ने घेर लिया जिसमें चोरो को पकड़े जाने पर चोरो ने ग्रामीणों पर बन्दूक से हवाई फायर झोंक दिया जिसपर ग्रामीणों ने जवाबी कार्रवाई में लाठियों से दो चोरो को पकड़ लिया फिर ग्रामीणों ने दोनों चोरों का जमकर पिटाई कर दिया वहीं बाकी चोर अंधियारे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। जिसपर ग्रामीणों ने चोरों पकड़ने कि घटना का सुचना तुरन्त नवाबगंज स्थानीय पुलिस को दिया जहां घटना की सुचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गईं और ग्रामीणों के पिटाई से घायल चोरों को तुरन्त एम्बूलैंस की व्यवस्था से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबन्ध में नवाबगंज थाना प्रभारी रामाशंकर यादव से बात करने पर बताया कि पकड़े गये चोरो ने अपना नाम इब्राहीम पुत्र जहिर, निवासी ईशानगर थाना ईशानगर जिला लखीमपुर खीरी और रबीश पुत्र छददू, ग्राम समसैसा थाना खमारीया जिला लखीमपुर खीरी बताया और उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल और एक बाराबोर बन्दूक व दो चाकू बरामद किया गया है, घटना में चोरों ने चाकू से ग्रामीण निखिल व नीतिन पाठक पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। वहीं घटना की जांच की जा रही है और भागें हुए चोरों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों के पिटाई से घायल दोनों चोरों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक विशाल पाठक को सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments