Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगरासमर्थ व विकसित उत्तर प्रदेश @2047 : दूसरे दिन संवाद सम्पन्न, रोडमैप...

समर्थ व विकसित उत्तर प्रदेश @2047 : दूसरे दिन संवाद सम्पन्न, रोडमैप पर हुआ मंथन

आगरा, (राष्ट्र की परम्परा)l समर्थ व विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन तीन सत्र आयोजित हुए। आगरा के उद्योग जगत, व्यापारियों, किसान संगठनों, ग्रामीणों, महिलाओं व युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपने सुझाव व फीडबैक दिए।
प्रथम सत्र में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने आगरा की औद्योगिक संभावनाओं पर प्रस्तुति दी, वहीं पूर्व आईएएस प्रदीप भटनागर ने प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को 10 गुना बढ़ाने पर बल दिया। मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार डॉ. के.वी. राजू ने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट जनता की भागीदारी से तैयार होगा, कोई भी नीति ऊपर से थोपी नहीं जाएगी।
द्वितीय सत्र में किसान संगठनों ने कृषि आधारित उद्योगों हेतु ब्याजमुक्त ऋण, जैविक खेती पर सब्सिडी व तकनीकी प्रशिक्षण की मांग रखी।
तृतीय सत्र फतेहाबाद तहसील के ग्राम पंचायत वाजिदपुर में खुले संवाद के रूप में हुआ, जहां ग्रामीणों ने मनरेगा मजदूरी दर बढ़ाने, समय से भुगतान, शिक्षा, स्वास्थ्य व ग्राम स्तर पर समस्याओं के निस्तारण की बातें रखीं।
प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने सुझाव क्यूआर कोड, वेबसाइट या लिखित रूप में देकर विकसित आगरा व विकसित उत्तर प्रदेश के विजन डॉक्यूमेंट के निर्माण में भागीदार बनें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments