देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बरियारपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन गोवंशीय पशु और एक पिकअप वाहन बरामद किया है।सूचना के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार के पर्यवेक्षण में मंगलवार को थाना बरियारपुर पुलिस टीम ने आमघाट पुलिया के पास चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पिकअप (संख्या UP52AT4241) को रोका गया, जिसमें बिहार ले जाए जा रहे तीन गोवंशीय पशु मिले। मौके से आरोपी अभय कुशवाहा पुत्र बब्बन नाथ कुशवाहा, निवासी मंगराइच थाना खुखुन्दु, जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर लिया गया।बरियारपुर पुलिस ने वाहन व पशुओं को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 282/2025 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।गिरफ्तार अभियुक्त। अभय कुशवाहा पुत्र बब्बन नाथ कुशवाहा, निवासी मंगराइच थाना खुखुन्दु, जनपद देवरिया।बरामदगी तीन गोवंशीय पशु एक पिकअप वाहन(UP52AT4241)गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 छोटेलाल, उ0नि0 कमलेश कुमार,हे0का0 उपेन्द्र सिंह यादव, का0 राहुल यादव,का0 नरेन्द्र कुमार (सभी थाना बरियारपुर, जनपद देवरिया पुलिस की इस कार्रवाई से गोतस्करों में हड़कंप मच गया है।