Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्कूल की दीवार ढही महिला की मौत दो पोते गंभीर

स्कूल की दीवार ढही महिला की मौत दो पोते गंभीर

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मुडिया कलां में रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। जूनियर हाईस्कूल की दीवार अचानक भरभराकर सड़क पर गिर गई। हादसे में दीवार के पास बैठे महिला सहित तीन लोग मलबे की चपेट में आ गए। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि दो पोते गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। ग्राम मुडिया कलां निवासी धनदेवी (60) पत्नी शंकर अपने पोते विनमोल व लवकुश के साथ घर के सामने बैठे हुए थीं। पास ही जूनियर हाईस्कूल की दीवार थी। अचानक दीवार गिर गई और तीनों मलबे में दब गए। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों व ग्रामीणों ने तुरंत तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद पहुंचाया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान धनदेवी की मौत हो गई। दोनों पोते की टांगें टूट गई हैं और उनका इलाज जारी है। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2019-20 में स्कूल की दीवार मानकों के विपरीत बनाई गई थी। बरसात में कमजोर दीवार भरभराकर गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ। परिजनों के अनुसार सोमवार सुबह धनदेवी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments