बिछुआ/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में पोषण सप्ताह के अवसर पर स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिक्षा व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। महाविद्यालय के टेगौर हॉल में प्राचार्य डॉ. आर.पी. यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. नसरीन अंजुम खान, सहायक प्राध्यापक, रसायनशास्त्र विभाग ने महिला स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को संतुलित आहार, मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. फरहत मंसूरी ने किया। जबकि अजीत गौतम ने आभार प्रदर्शन कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ. ज्योति राजौरिया, सूर्यकान्त शुक्ला सहित पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा