कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जनपदस्तरीय किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में, बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
किसान दिवस में किसानों के द्वारा उठायी गयी, विभिन्न समस्याओं में जल जमाव, सिंचाई, धान की सब्सिडी नहीं मिलना, खाद की अनुपलब्धता, फसल बीमा, रैक पॉइंट, बीज की अनुपलब्धता आदि प्रमुख थीं।
जिलाधिकारी द्वारा किसानों की समस्याओं से संबंधित विभाग के विभागाध्यक्षो को, समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जहाँ जहाँ जलजमाव की समस्या है, मौके पर जाकर निरीक्षण व वीडियोग्राफी करने के निर्देश जारी किए गए।
कुछ गांवों में आवारा पशुओं के संदर्भ में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया और कुछ जगहों से खाद की अनुपलब्धता, की शिकायत आने पर ए आर कॉपरेटिव को शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए। जनपद में बीजों की किस्म और उपलब्धता के संदर्भ में, पूरा विवरण कृषकों को जिला कृषि अधिकारी बी आर मौर्य द्वारा दिया गया।
जिलाधिकारी ने जनपद में हल्दी की संभावनाओं को देखते हुए, हल्दी की खेती करने वाले कृषक से भी बातचीत की व जनपद में हल्दी प्रसंस्करण प्लांट के बारे में भी जाना।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सभी संबंधित अधिकारी व कृषक प्रतिनिधि तथा कृषकगण मौजूद रहे।
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक