Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसत्रह अति पिछड़ी जातियोॅ ने अनुसूचित जाति की सुविधा के लिए भरी...

सत्रह अति पिछड़ी जातियोॅ ने अनुसूचित जाति की सुविधा के लिए भरी हुंकार

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)lनगर पालिका परिषद स्थित, राजनगर मे बुधवार को सत्रह अतिपिछड़ी जातियोॅ के कार्यकर्ताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई।
जिसकी अध्यक्षता नेहरूलाल निषाद ने की,बैठक मे सभी कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति के आरक्षण और सुविधा के लिए हुंकार भरी ।
इस अवसर पर सत्रह अतिपिछड़ी जातीय, अनुसूचित जाति आरक्षण संघर्ष मोर्चा, के प्रदेश अध्यक्ष कटेश्वर प्रसाद राजभर ने कहा कि, हमारी आबादी बीस प्रतिशत के लगभग है जिनकी आर्थिक , सामाजिक और राजनीतिक स्थिति अनुसूचित वर्ग के लोगोॅ की तरह है, जिन्हे आरक्षण की सुविधा देकर ही विकास की मुख्य धारा से जोडा जा सकता है ।
मोर्चा के प्रदेश महासचिव एवॅ सामाजवादी चिंतक रामविलास प्रजापति ने कहा कि, हमारी यह मांग दशकों पुरानी है,पिछली सरकारोॅ ने इस संदर्भ मे कुछ काम किया था किन्तु मामला कोर्ट मे चला गया।
और यह कहा गया कि, यह अधिकार संसद को है।गौरतलब है कि केन्द्र और प्रदेश मे भाजपा की बहुमत की सरकार है ,यदि सरकार चाहे तो हमारी यह महत्वपूर्ण मांग पूरी कर सकती है।उन्होंने कहा कि हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा और यदि मांग पूरी नही हुई तो भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पडेगा। बैठक को लवकुशविश्वकर्मा ,विजयकुमार निषाद, अमर जीत निषाद, ओमप्रकाश प्रकाश प्रजापति,शम्भू प्रसाद, गुड्डू, सूरज निषाद, प्रेमलाल प्रजापति,बलिराम प्रजापति, रमाकान्त राजभर आदि ने सम्बोधित किया ।उपस्थित लोगोॅ ने आरक्षण के जनक डाक्टर राममनोहर लोहिया और सन्तराम बीए के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments