
एप्रोच रोड टूटकर पानी में बह गई
शाहजहाँपुर (राष्ट्र की परम्परा)
बाढ़ की चपेट में आये निजामपुर गौटिया पुल का सड़क से कटान शुरू हो गया है। पुल पर किसी तरह का हादसा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने एहतियातन पुल पर बैरिकेड्स लगवा दिए हैं। एडीएम एफआर ने हालात की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर को अवगत कराया और तत्काल पीडब्ल्यूडी की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि पुल की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक मार्ग से यातायात संचालित कराया जाएगा।