शाहजहांपुर( राष्ट्र को परम्परा) निरीक्षण के दौरान विभिन्न तटीय एवं संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर नदी के जलस्तर का जायजा लिया गया तथा उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
एसपी ने निर्देश दिए कि नदी के जलस्तर पर सतत निगरानी रखी जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात टीमें अलर्ट मोड़ में रहें।निचले एवं प्रभावित इलाकों के निवासियों को समय-समय पर सचेत किया जाए। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित किया जाए। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु लगातार जागरूक किया जाए।
संवेदनशील इलाकों में गश्त एवं पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। आपदा की स्थिति में पुलिस व प्रशासनिक टीमें समन्वय बनाकर कार्य करें।
पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, नदी के जलस्तर व बाढ से सम्बन्धित सटीक जानकारी के लिए सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों और थाने से सम्पर्क बनाए रखें तथा प्रशासन और पुलिस द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें।