देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)।4 सितम्बर को आईटीआई का परीक्षा परिणाम डीजीटी भारत सरकार द्वारा घोषित हुआ। जिसमें देवरिया खास, कृष्णा नगर स्थित देवरिया प्राइवेट आईटीआई के छात्रों ने एक बार फिर से जिला के साथ साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। चार छात्र विकास कुमार, विशाल शर्मा फिटर सेकंड ईयर, नितेश चौरसिया फिटर फर्स्ट ईयर, विजय कुमार इलेक्ट्रिशियन फर्स्ट ईयर ने ऑनलाइन परीक्षा में शत प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। इनके अलावा आदित्य कुशवाहा, राजन प्रजापति, विपिन राय, विश्वास चौरसिया, दिव्यांश यादव, मोनू प्रजापति, पंकज कुमार, सुमित तिवारी, समीर अंसारी, विकास, धीरज मिश्रा, मनीष प्रजापति, विशाल कुशवाहा, दीपक कुमार सिंह, सोनू कुमार राम ने 95% से अधिक अंक अर्जित किया है। इस प्रदर्शन से संस्थान में हर्ष का माहौल है। प्रबंधक सुरेंद्र कुशवाहा ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही संस्थान के अनुदेशकों को नियमित प्रशिक्षण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।