
ग्रामीणों में दहशत, परिजनों ने पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांग
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बागापार से किशोर के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित पिता राजू राजभर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 04 सितम्बर की सुबह उनका 15 वर्षीय पुत्र मोहित राजभर घर से शौच के लिए निकला था, तभी सफेद बोलेरो सवार बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक लिया और पहले रास्ता पूछने के बहाने बात की। इसके बाद बच्चे के चेहरे पर स्प्रे मारकर जबरन गाड़ी में बैठा ले गए।
परिजनों का कहना है कि सुबह छः बजे के करीब हुई इस घटना के बाद परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला। उसी दिन दोपहर लगभग 01 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि लड़का बेहोशी की हालत में गोरखपुर के टिकरिया रोड स्थित महुआतर चौराहे के पास पड़ा है। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और लगभग 03 बजे देखा कि किशोर एक दुकानदार (सोनार) के यहां बैठा हुआ मिला।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस की कड़ी जांच-चौकसी के कारण बदमाश घबराकर बच्चे को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया।पीड़ित पिता ने पुलिस से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है।
इस संम्बध मे बागापार चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने कहा कि मुझे जानकारी नही है अगर परिजनो ने चौकी पर शिकायत पत्र दिया है तो जांच करके विधिक कार्यवाही किया जायेगा।