
भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को ग्राम नोनारी, दक्षिण टोला निवासी सफाई कर्मी विजय कुमार साहनी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही एक ब्याजखोर पर, अवैध वसूली व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने गांव के ही विभूषण यादव से 30 हजार रुपये पाँच प्रतिशत मासिक ब्याज पर उधार लिए थे। लेकिन आरोपी ने बारह प्रतिशत ब्याज जोड़कर हर माह उनसे चार गुना ब्याज की वसूली की। जब इस अवैध वसूली पर उन्होंने आपत्ति जताई तो ब्याजखोर ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कराते हुए आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे ब्याजखोर आम जनता को लूटते हैं और पुलिस की शरण में ही दबंगई दिखाते हैं।
गांव के लोगों का मानना है कि यदि समय रहते ऐसे मामलों पर अंकुश न लगाया गया तो गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों का जीना दुर्भर हो जाएगा।