
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)शनिवार को समाजवादी पार्टी के युवा फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष चौक पर देवरिया सहित पूरे प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत एवं कालाबाज़ारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने अपने सिर पर खाद की बोरियां, बैनर एवं स्लोगन लिखी तख्तीया लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी की।इस दौरान प्रदर्शन को संबोधित करते हुए समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि जिले में किसान इस समय यूरिया खाद की भारी कमी से जूझ रहे हैं। धान की फसल के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण समय है, लेकिन बाजार और समितियों से यूरिया गायब है। किसान लगातार भटक रहे हैं, जिससे उनकी फसल बर्बाद होने के कगार पर है। जिले में खाद की कालाबाजारी जोरों पर है जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। महंगी खाद,बीज एवं महंगी बिजली होने से पहले से ही किसान परेशान है। समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार भले ही यूरिया की कमी न होने का दावा कर रही है,लेकिन जमीन पर स्थिति बिल्कुल उलट है। खाद न मिल पाने से किसान हताश हैं और सरकार के दावों पर सवाल उठा रहे हैं। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि किसान संकट का सामना कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार को किसानों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा ने किसानों को ठगने का काम किया है। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम अंसारी ने कहा कि यदि जल्द किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हुआ तो समाजवादी नौजवान बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। प्रदर्शन के दौरान धीरज यादव, जावेद अंसारी, आज़म अहमद, मुराद, गिरीश जायसवाल, संजीव, रामविश्वाश, अनीश कुशवाहा, बबलू, विनोद, सुहेल, लारेब रहमान, देवेश, जयराम, सुनील, सुजीत पटेल, शादिक, अशोक चौहान, सूरज प्रताप, सूरज, मनीष सैथवार, हरिकेश, देवेंद्र मुलायम, रोहित, दिग्विजय, बलवंत, अशोक यादव, राहुल यादव, सद्दाम, अजय यादव, अमित,रितेश, ऋषिकेश, हैदर अली,धर्मेंद्र, विनोद यादव आदि मौजूद रहे।