
भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गत दिनांक 5/सितंबर/025 को बनकटा ब्लाक स्थित ग्राम इंगुरी सरॉय मे शरद कालिन गन्ना बुवाई का शुभारम्भ बजाज चीनी मिल इकाई प्रतापपुर द्वारा किया गया।
वहीं इस शरद कालीन गन्ना बुवाई में फैक्ट्री के से सीनियर गन्ना अधिकारी राणा प्रताप सिंह, सहायक गन्ना अधिकारी सुशील निषाद की उपस्थिति मे बुवाई का शुभारंभ किया गया।
जो कृषक सम्भु सिंह ग्राम इंगुरी सराय के प्लाट में शरद कालिन गन्ना बुवाई का सुभारम्भ किया गया जो कि गन्ना प्रजाति Colk 94184 का बीज एक ऑख का काट कर गन्ना बीज को THIOPHANATE METHYL 70% WP से उपचारित कर के बुवाई कराया गया
कृषक को शरद कालिन बुवाई से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दिया गया प्लाट पर मौजूद कृषक हंसनाथ, जगरनाथ, अफजल, डाँ रविन्द्र उपस्थिति रहे कृषक को शरद कालिन गन्ना बुवाई पसन्द आया , शरद कालिन गन्ना बुवाई में दोहरी फसल भी हम लगा सकते हैं जैसे सरसो, मटर, चना, आलू, गोभी, धनिया, लेहसुन, गेहूं इत्यादि फसल को उगाया जा सकता है और दोहरा लाभ कमाया जा सकता है।