November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्राम पंचायत गायडीह में बने गौशाला चढ़ा भ्र्ष्टाचार के भेंट


गौशाला में एक भी गोवंश की आमद नही

श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय ब्लॉक के ग्राम गायडीह में बने गौशाला भ्र्ष्टाचार के भेंट चढ़ गया ,लगभग 8 लाख के लागत से बने गौ आश्रय केंद अभी तक संचालित नही सका। गौशाला में न तो एक पशु दिखाई पड़े और नही ही कोई वर्कर ग्रामीणों के मुताबिक वर्षों से बना गौशाला केवल कागज में चल रहा है ।ग्रामीण मोहम्मद अली ,नानकुन, अनंत राम, सगीर,मक्खन लाल ,मनगुद ने बताया गौ शाला काफी दिनों से बना है। परन्तु गौशाला में गोवंश को रहने की कोई व्यवस्था नही है।गौशाला भ्र्ष्टाचार के भेंट चढ़ गया है।अधिकारियों के मिली भगत से बजट का बन्दर बांट हो गया है ।जहाँ एक तरफ सरकार गौशाला को चुस्त दुरुस्त व्यवस्था करने की फरमान अधिकारियों को जारी करते रहते है।वही ब्लॉक के सचिव व खण्ड विकास अधिकारी को सरकार के आदेश का कोई मायने नही है ।ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश मिश्रा ने बताया कि, जल्द ही गौशाला को संचालित किया जाएगा ।खण्ड विकास अधिकारी राजीव त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच करवाके वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।