सड़क में गड्ढा या फिर गढ्ढा में सड़क

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । एक तरफ सरकार दावा करती है कि भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के सभी रोड़ सही रूप से सही हो चुकी है। लेकिन सीमा क्षेत्र की कुछ सड़के ऐसी हैं जिस पर राहगीरों को निकलना दुश्वार हो रहा है। जहां एक जीता जागता उदाहरण है नवाबगंज क्षेत्र को नेपाल सीमा से जोड़ने वाली नूरी चौराहा होते हुए होलिया संपर्क मार्ग बनकसही गांव के पास बदहाल आवागमन में हो रही राहगीरों को परेशानी धनीराम यादव, उदय राज, नसीम बेग, शमशेर खान आदि ग्रामीणों ने बताया कि नेपाल सीमा को जोड़ने वाली बाबागंज, मल्हीपुर संपर्क मार्ग से होते हुए नूरी चौराहा से नेपाल सीमा तक होलिया गांव से लगभग दस किलोमीटर लम्बा संपर्क मार्ग बनकसही गांव के पास काफी बदहाल है। मार्ग पर जल भराव के कारण दो पहिया व चार पहिया वाहनों के आवा गमन के साथ-साथ पैदल चलना दुश्वार है ।
इस संबन्ध में कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व लोकनिर्माण विभाग के अवर अभियन्ता से शिकायत की जा चुकी है,कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। मार्ग की मरम्मत न होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।