
बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
देवरिया के विकास खंड क्षेत्र पथरदेवा के स्कूलों में शुक्रवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ केक काट कर मनाया गया।वही
विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।शिक्षकों ने गुरु और शिष्य के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को डॉ राधाकृष्णन के जीवन वृतांत की जानकारी एवम उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया।पथरदेवा प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाई स्कूल में, डॉ अंबेडकर शिक्षण संस्थान,स्व परमानंद इंटर कॉलेज मलसी,प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाई स्कूल बघौचघाट,न्यू आइडियल पब्लिक स्कूल पकहॉ,प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल मेदीपट्टी,किंग्स पब्लिक स्कूल बघौचघाट,प्राथमिक विद्यालय रामनगर, देवता देवी महिला महाविद्यालय बघौचघाट,स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय केडी चौराहा,गणेश शिक्षण संस्थान केडी चौराहा, एमपीआईसी कुर्मीपट्टी,भाऊराव इंटर कालेज ओलीपट्टी में छात्र छात्राओं ने केक काटकर और डॉ राधाकृष्णन की चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें याद किया।इस मौके पर बच्चों ने अपने शिक्षकों को पेन,चॉकलेट एवं गिफ्ट डायरी आदि उपहार देकर उनका सम्मान किया।इस दौरान प्रबंधक नीलेश्वर राय, प्रबंधक इं रंजीत गौतम,डॉ विंध्याचल मद्धेशिया, प्रधानाचार्य अजय सिंह,जमशेद आलम,हरेंद्र सिंह, दीपक मिश्रा,नवीन यादव,केशव प्रताप शाही,सादिक अली,अशरफ अली,ओंकार सिंह,आकाश राय,देवेंद्र लाल श्रीवास्तव,विवेक सिंह पटेल,जितेंद्र यादव,सुनील राय,रामबालक सिंह,कुंवर राय,राजेश यादव आदि शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन की चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें याद किया।