November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शहर कोतवाल को चोरों ने दी चुनौती, शिप्रा लान से ज़ेवर से भरा बैग चोरी

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) कोतवाली थाना क्षेत्र के शिप्रा लान में एक बार फिर जेवरात से भरा बैग चोरी होने की घटना घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला धम्माल निवासी अब्दुल वहाव खां पुत्र स्व० अब्दुल हफीज खां के छोटे पुत्र नोमान खान की शादी मंगलवार रात्रि में शिप्रालान बबीना रोड थाना कोतवाली जिला गोरखपुर में हो रही थी कि समय लगभग रात्रि 11 बजे जब सब्जी, घर वाले और रिश्तेदार शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे। उसी दौरान चमडे का बैग जो जेवरात से भरा था, जिसमें सोने के तीन सेट गले का हार व वुन्दा तीन सेट व सोने की चूडी 2- अदद व एक सोने की अंगूठी रखी थी।जिसे अज्ञात लोगो द्वारा चुरा ले जाया गया । इस सम्बंध में कोतवाली थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि, शिप्रा लान में चोरी की ये कोई पहली घटना नही है इससे पहले भी यहां शादियों के दौरान ज़ेवर के बैग चोरी होने की की घटनाएं हो चुकी है।
यहां यह बताना जरूरी है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में पूर्व के दिनों में लगभग 25 कैमरे लगे थे जिससे 2 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लगभग सभी चौराहे और सन्दिग्ध स्थानों को कोतवाली प्रभारी के चेम्बर में लगी स्क्रीन पर देखा जा सकता था। यानी पाण्डेयहाता से लेकर विजय चौक तक का क्षेत्र कैमरे की जद में होता था। लेकिन वर्तमान समय में रख रखाव के अभाव और जिम्मेदारों की उदासीनता से ये सिस्टम दम तोड़ चुका है।
बहरहाल एक तरफ ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जहां नए कैमरे लगाने के लिए एडीजी साहब युद्धस्तर पर प्रयासरत हैं। तो वहीं कोतवाली थाना प्रभारी की इस तरह की लापरवाही समझ से परे है।