Wednesday, October 29, 2025
HomeNewsbeatरुचि के अनुसार करियर का चयन करें, अवसरों की कोई कमी नहीं:...

रुचि के अनुसार करियर का चयन करें, अवसरों की कोई कमी नहीं: डीएम

करियर गाइडेंस मेला, जिला गणित-विज्ञान मेला, टीएलएम प्रदर्शनी एवं 2D-3D आर्ट्स-हस्तशिल्प प्रदर्शनी संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, खलीलाबाद में मंगलवार को करियर गाइडेंस मेला, जिला गणित-विज्ञान मेला, टीएलएम प्रदर्शनी एवं 2D-3D आर्ट्स-हस्तशिल्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मेले में छात्राओं ने भौतिकी, रसायन, गणित एवं विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित प्रायोगिक मॉडल प्रस्तुत किए। कलर चेंज एक्सपेरिमेंट, न्यूटन का कलर डिस्क, बबल व सरफेस टेंशन प्रयोग, बलून एक्सपेरिमेंट, टूथपेस्ट चेक एक्सपेरिमेंट तथा बाइनरी नंबर गेम, पीरियोडिक टेबल गेम विशेष आकर्षण का केंद्र बने। वहीं कैरियर हब में 500 करियर कार्ड का प्रदर्शन किया गया।
टीएलएम प्रदर्शनी में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कला, सामाजिक विज्ञान, गृह विज्ञान एवं उर्दू विषयों की शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शित की गई। छात्राओं द्वारा बनाया गया सेल्फी प्वाइंट और हस्तनिर्मित मधुबनी पेंटिंग ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि आज के समय में करियर की अनेक संभावनाएं हैं। बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र का चयन कर उसी में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में पूर्व छात्राओं ने जिलाधिकारी से सीधे संवाद कर अपने प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर पाकर छात्राएं उत्साहित दिखीं।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डॉ. सबीहा मुमताज़, जिला समन्वयक, विद्यालय की शिक्षिकाएं, छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments