
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। काजीपुर गांव में बने सामुदायिक शौचालय का मंगलवार को पंचायती राज विभाग के मंडलीय अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौचालय की दयनीय स्थिति देख अधिकारी हैरान रह गए।ग्रामीणों ने शिकायत की कि शौचालय निर्माण के बाद से अब तक चालू ही नहीं हुआ है। न तो टुल्लू पंप और पानी की व्यवस्था है, न ही हैंडपंप चल रहा है। चारों ओर झाड़-झंखाड़ फैला है और सीट व दरवाजे टूटे पड़े हैं।अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। इधर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि देखरेख करने वाले केयरटेकर केवल नाम मात्र के लिए तैनात हैं और सरकारी धनराशि का दुरुपयोग हुआ है। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।