भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश के ग्राम प्रधानों ने अपने और उनके पारिवारिक जनों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री से तत्काल ठोस कदम उठाने की अपील की है। ग्राम प्रधान संगठन की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि चुनाव के बाद से ही प्रधानों व उनके परिवारों पर आए दिन रंजिशन हमले, जानलेवा घटनाएँ और धमकियाँ बढ़ गई हैं। इस कारण प्रधान समुदाय में भय का माहौल व्याप्त है। प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडेय ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि प्रदेश सरकार तत्काल सभी जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों और पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी करे कि वे अपने-अपने जनपदों में ग्राम प्रधानों की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
प्रधान संगठन ने यह भी कहा कि यदि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं की गई तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए शासन-प्रशासन सीधे तौर पर जिम्मेदार होगा।