
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l आवास विकास कॉलोनी कूड़ाघाट में प्रताप वाहिनी सामाजिक संस्था के तत्वधान में आयोजित श्री श्री 1008 श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के समापन के, अवसर पर मथुरा वृंदावन से आयी साध्वी चंचल उपाध्याय ने कहा कि, सन्तोष से बड़ा कोई धन नहीl
कथा सुनाते हुऐ साध्वी ने बताया कि सन्तोष से बड़ा कोई धन नही होता इसलिऐ मानव के जीवन मे सन्तोष होना चाहिए, क्योंकि सुदामा के जीवन मे सन्तोष की मूर्ति देखने को मिलता है, क्योंकि सुदामा साक्षात सन्तोष की प्रति मूर्ति है,इस लिऐ भगवान ने सुदामा को सब कुछ दे दिया।
प्रताप वाहिनी समाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं गिरधरगंज, वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि, राघवेंद्र प्रताप सिंह ने व्यासपीठ चंचल उपाध्याय को माला अर्पण किया।
राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि, बहुत ही सौभाग्य की बात होती है भागवत कथा का सुनना, जब प्रभु की इच्छा होती है वही व्यक्ति भागवत सुनने का सौभाग्य प्राप्त करता है, जहां भी भागवत कथा का आयोजन होता है वहां पर भगवान किसी न किसी रूप में स्वयं विराजमान होते हैं। प्रताप वाहिनी समाजिक संस्था के अध्यक्ष व गिरधर गंज के पार्षद प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ईश्वरीय शक्ति से ही ऐसे कार्यक्रमों की प्रेरणा प्राप्त होती है, जहां पर भक्ति भावना एवं ईश्वर के प्रति अपार प्रेम भावना उत्पन्न होती है और ईश्वरी शक्ति से ही यह संसार चल रहा है, जब प्रभु की इच्छा होती है तो वह किसी न किसी रूप में मनुष्य से सद कर्म करवाते हैं। इस दौरान
पण्डित नीरज शास्त्री, मां पीतांबरा शक्ति पीठ के अभय आनंद, महाराज, महादेव झारखंडी हनुमान मंदिर के महंत संत अक्षयवर दास, डा आनन्द सिंह ,बृजेश मल्ल, अनिल पाण्डेय, अलीनगर के पार्षद संजय यादव, नई दिशा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, मानवेंद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार शुक्ला, मंतोष, राजू सिंह, पूर्व छात्र संघ महामंत्री नवीन सिंह, अनूप श्रीवास्तव, अमित शुक्ला,रजनीश पाण्डेय सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की